कल चुनाव परिणाम
कल चुनावों के परिणाम का दिन है। यानि कल पता चलेगा कि जनता ने किसकी नैया पार लगाई और किसकी नैया किसे पकडाई। या फिर कोई पत्ता चल जाएगा और चुनाव का रुख बदल जाएगा।
एक खास बात यह हुई कि बिटकाॅॅइन का भाव कई दिनों से 70000 डालर नहीं छू सका, फिर 2-3 दिन 67700 के आसपास टिका रहा और आज 69500 डालर तक चढ गया।
और सेन्सेक्स तो आज 2000 पाईंट चढ गया। बिटकाॅॅइन का भाव बाद में बढा।
तो क्या जनता के वोट की खरीद-फरोख्त होती है? हे अंग्रेजी डे-माक-रे-सी! अब स्वराज को राज दो और अपनी गलतियों की भरपाई करो।
मैंने कई दिनों से कोई लेख नहीं लिखे क्योंकि मैं चुनाव में किसी एक पक्ष को लेकर पक्षपात नहीं करना चाहता था। लेकिन इस दौरान जुमले कई थे कमेंट करने के लिए। तो कमेंट में वो जुमले लिखें। आगे उनपर एक लेख बन जाएगा। IPYadav
No comments:
Post a Comment
to take membership, email to support@ipycomments.co